November 23, 2024

मतदान फीसद बढ़ाने के लिए योजना पूर्वक करें प्रयास

0

मंडी / 28 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पहले के मुकाबले मतदान फीसद बढ़ाने के लिए विशेष योजना बना कर कार्य करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जिन क्षेत्रों में जिले की मतदान औसत से कम वोटिंग हुई है, इसमें बढ़ोतरी के लिए व्यक्तिगत प्रयास करें। लीक से हट कर सोचें, नवाचार के साथ चुनाव के सफलतापूर्वक निष्पादन में सुगमता होगी। वे बीते कल लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा जिला स्तर के नोडल अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

बता दें, साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मंडी जिला में 74.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, वहीं विधानसभा निर्वाचन 2022 में जिले में 76.73 फीसदी मतदान हुआ था।उन्होंने कहा कि मतदान मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियों में नवाचार लाएं। वोटर जन जागृति में मेले-त्योहारों का पूरा उपयोग करें। युवा और सेलिब्रिटी आइकन बनाकर हर वर्ग को अभियान से जोड़ें।

उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव आयोग की सहायक हैंड बुक के एक एक बिंदु को गहनता से पढ़ने और समझने को कहा। चुनाव आयोग के निर्देशों को लेकर अपडेट रहें। इससे चुनाव के समय दायित्व निर्वहन में सुगमता होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने वहां चुनावी दायित्वों को लेकर गठित टीमों के साथ बैठक करके अच्छा तालमेल बना लें। सभी की आवश्यक प्रशिक्षण सुनिश्चित कराएं। इस ओर व्यक्तिगत ध्यान दें और सभी की बेहतरीन ट्रेनिग सुनिश्चित कराएं।

 उपायुक्त ने कहा कि जिले में 16 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। अधिकारी इन केंद्रों पर संपूर्ण व्यवस्था को समय से जांच लें। इसके अलावा 11 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत है। इसके समाधान की व्यवस्था देख लें। चुनाव आयोग द्वारा पारदर्शी तथा सुगम चुनाव निष्पादन के लक्ष्य के साथ ई प्रणाली को मजबूत किया गया है। इसके तहत आयोग ने पोर्टल तथा ऐप बनाई हैं। चुनाव से जुड़े सभी अधिकारी इनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें तथा उनके उपयोग की विधि ठीक से समझ लें।

उन्होंने कहा कि जिले में 1217 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 611 पर वेबकास्टिंग की जानी है। यदि वेबकास्टिंग के लिए और मतदान केंद्र जोड़ने हैं तो सहायक निर्वाचन अधिकारी अविलंब जानकारी दें। साथ ही होम वोटिग सुविधा को लेकर मोबाइल वोटिग टीमें गठित कर उनकी सूची जल्द साझा करें।

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव घोषणा के साथ ही क्रमवार तरीके से पहले 24, 48 और 72 घंटों में क्या क्या कदम उठाए जाने हैं, उन्हें स्पष्टता से समझ लें। इसे लेकर पूरी गंभीरता और ईमानदारी से दायित्व निभाएं। यह व्यवस्था सुनिश्चित कर लें चुनाव घोषणा के साथ ही सभी टीमें तुरंत कार्य करना आरंभ कर दें।बैठक में चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) की भी विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें बैंक प्रतिनिधियों को चुनाव के दौरान बैंकों द्वारा कैश हस्तांतरण से जुड़े नियमों, उनकी भूमिका तथा दायित्वों से अवगत कराया गया।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन राजेश कुमार सहित जिले के नोडल अधिकारी उपायुक्त कार्यालय के वीसी कक्ष में उपस्थित रहे। वहीं सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी आन लाईन माध्यम से बैठक में जुड़े।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *