मंडी / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत
मंडी शिवरात्रि मेले में आने वाले देवी-देवताओं और उनके साथ आने वाले देवलुओं की सुविधाओं बारे आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित बनाने के लिए एडीएम डॉ मदन कुमार की अध्यक्षता सर्व देवता कमेटी के सदस्यों और मेला आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी के साथ बैठक आयोजित हुई। एडीएम ने कहा कि मंडी का शिवरात्रि मेला देवताओं को समर्पित मेला है। मेले में आने वाले देवताओं और देवलुओं को दी जाने वाली सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है। उन्हें इस बार पहले से दी जाने वाली सुविधाओं में और इजाफा किया जाएगा।
मदन कुमार ने बताया कि मेले में स्थापित परंपराओं का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित होगा। सभी देवताओं को मेले में पधारने के लिए विधिवत निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से मेला बड़ी धूमधाम से आयोजित होगा।उन्हांेंने सर्व देवता कमेटी के सदस्यों से कहा कि मेले के दौरान अगर किसी भी प्रकार समस्या आती है तो इसे अधिकारियों के ध्यान में लाएं। उसका समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को देवताओं और देवलुओं के ठहरने की व्यवस्थायों को समय पर चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि मेले के दौरान जहां पर भी देवता और देवलू ठहरते हैं वहां पर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मी तैनात करें।
सर्व देवता कमेटी के आग्रह पर एडीएम ने कहा कि शिवरात्रि मेले के दौरान निकलने वाली जलेब में वरीयता क्रम का पूरी तरह पालन होगा। इसके लिए मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी की तैनाती होगी।बैठक में सर्व देवता कमेटी के प्रधान पं0 शिवपाल शर्मा सदस्य बीसी सरोच, रेवती, काहन सिंह, राजु राम और दिगपाल सिंह, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर, एसी मंडी केएस पटयाल, लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।