Site icon NewSuperBharat

जागरूकता एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन

मंडी / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, मंडी द्वारा आज केंद्रीय विद्यालय मंडी में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण बारे जागरूकता एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिमला के उप-महानिदेशक अल्ताफ हुसैन हाजी ने किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के हर पहलू बारे अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों के डाटा, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की कार्य शैली, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण में सेवा के अवसर इत्यादि विषयों की जानकारी भी दी।सांख्यिकीय कार्यालय, मंडी के प्रभारी बलदेव वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिमला से सहदेव, वीर सिंह सहित स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।

Exit mobile version