हिमाचल सरकार ने साढ़े तीन गुना बढ़ाई पंचायत घरों के निर्माण को दी जाने वाली राशि – अनिरुद्ध सिंह
मंडी / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार ने प्रदेश में पंचायत घरों के निर्माण के लिए दी जाने वाली राशि में करीब साढ़े तीन गुना इजाफा किया है। पहले प्रति पंचायत घर के लिए दिए जाने वाली 33 लाख रुपये की राशि को बढ़ा कर अब 1.14 करोड़ रुपये किया गया है। प्रदेश में 100 पंचायतों को बढ़ी हुई राशि के अनुरूप पहली किश्त जारी की जा चुकी है.
वे वीरवार को मंडी जिले की दरंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टकोली में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। टकोली में सब्जी मंडी परिसर में हुए इस कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिँह सुक्खू की सोच के अनुरूप प्रदेश में नए बन रहे सभी पंचायत घर एक समान डिजाइन में बनेंगे. विभाग ने इसके लिए डिजाइन स्वीकृत किया है. नए भवन के लिए जमीन की न्यूनतम आवश्यकता 10 बिस्वा की गई है।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश में हर विधानसभा में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित कर रही है. वहां 6-6 विशेषज्ञ चिकित्सों की नियुक्ति के साथ साथ स्वास्थ्य से जुड़ी सारी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि वे सिविल अस्पताल नगवाई को आदर्श अस्पताल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से सिफारिश करेंगे.
एनएचएआई ने कार्यप्रणाली नहीं सुधारी तो होगी एफआईआर
ग्रामीण विकास मंत्री ने एनएचएआई की लचर कार्यप्रणाली का संज्ञान लेते हुए चेताया कि यदि एनएचएआई ने प्रदेश में फोरलेन निर्माण में अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी. उन्होंने पंचायत प्रधानों को भी कहा कि वे भी एनएचएआई द्वारा परेशानियों को बार बार अनसुना करने पर अपने अपने स्तर पर एफआईआर कराएं. उन्होंने कहा कि किसी को भी स्थानीय लोगों के हक छीनने नहीं दिए जाएंगे.
उन्होंने खंड विकास अधिकारी बालीचौकी को क्षेत्र की सभी पंचायतों का दौरा करने और वहां पंचायत भवनों की स्थिति को लेकर रिपोर्ट सौंपने को कहा. उन्होंने कहा कि भवनों के सुधार और मरम्मत के लिए समुचित धनराशि दी जाएगी।
मंडी मनरेगा में अव्वल, प्रशासन की थपथपाई पीठ
ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा कार्यों में अग्रणी रहने पर मंडी प्रशासन की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 82 हजार जॉब कार्ड के माध्यम से इस वर्ष 63 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके हैं,जो की पूरे प्रदेश में सर्वाधिक हैं. आपदा में जिले में 940 करोड़ के 73817 कार्य स्वीकृत किये गए हैं. इन कार्यों में से 18275 कार्य शुरू किये जा चुके हैं तथा 2137 पूरे भी कर लिए गए हैं।
आपदा प्रभावितों को 1739 आवास स्वीकृत
मंत्री ने बताया कि मंडी जिले में आपदा प्रभावितों के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना में 1667 और मुख्यमंत्री आवास योजना में 72 आवास स्वीकृत किए गए हैं. वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत इस वर्ष विभिन्न गतिविधियों में 7 करोड़ 62 लाख व्यय किए गए हैं. जिला के 4 विकास खण्डों की 23 ग्राम पंचायतो में प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ 63 लाख का व्यय किया गया है.
जन कार्यों में स्पष्टता रखें जनप्रतिनिधि-अधिकारी
ग्रामीण विकास मंत्री ने पंचायतीराज संस्थानों के सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कहा कि वे जन कार्यों में स्पष्टता रखें. यह सुनिश्चत करें कि लोगों को बार बार कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़ें।
सरकार की प्राथमिकता है जनकल्याण
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जनकल्याण सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही प्रदेश के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की। आपदा से निपटने के लिए 4500 करोड़ का आपदा पैकेज जारी किया। अनाथ बच्चों केे लिए सुख-आश्रय योजना शुरू कर 4000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया। बेरोजगारा युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना शुरू की। गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया। पहले चरण में प्रदेश में 18 स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम आरम्भ करने का निर्णय लिया है।
टकोली में 40 से जन समस्याओं का मौके पर समाधान
बिमला को मिला मकान,बोलीं…सही मायनों में सुख की सरकार है सुक्खू सरकार
टकोली में सब्जी मंडी परिसर में हुए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री ने 40 जन समस्याओं का मौके पर समाधान किया. कार्यक्रम में 5 पंचायतों टकोली, नगवाई, झीड़ी, किगस और कोटधार के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया.
मंत्री ने कार्यक्रम में पारली नगवाईं की एक दुखियारी महिला बिमला देवी की रहने को मकान ना होने की समस्या सामने आते ही तुरंत मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास देने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को मामले में अविलम्ब कार्रवाई को कहा. करीब 60 की आयु की बिमला देवी ने बताया कि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है और उनके रहने, का कोई पक्का ठिकाना नहीं है. मौके पर मकान की स्वीकृति से गदगद बिमला ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार सही मायनों में सुख की सरकार है.
वहीं कार्यक्रम में अधिकतर समस्याएं एनएचएआई, पेयजल, विद्युत, पशुपालन, जलशक्ति, स्वास्थ्य, लोकनिर्माण, राजस्व, ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी थीं. मंत्री ने सभी समस्याओं को गौर से सुनने के साथ ही संबंधित विभागों से जवाब लिया और निपटारे को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने टकोली क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर उपायुक्त को पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनएचएआई के साथ जल्द विशेष बैठक आयोजित कराने को कहा.
मंत्री ने विकास कार्यों को गति देने को लेकर सभी विभागों को निर्देश कि वे टेंडर लगाने से पहले जमीन की व्यवस्था समेत अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी करें ताकि कार्य अटके नहीं. उन्होंने लावारिस पशुओं, की समस्या पर पंचायतों को सख्ती बरतने को कहा।
जनता ने जाने सरकार के 365 दिन के 365 फैसले
टकोली में हुए कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप प्रकाशित प्रचार सामग्री का वितरण किया। विभाग ने सरकार के 365 दिनों में जन हित में लिए 365 फैसलों का संकलन कर तैयार की गई बुकलेट तथा अन्य प्रचार सामग्री भी लोगों को भेंट की। वहीं सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग के नाटय दल ने गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। कार्यक्रम में जिले के सभी विभागों में स्टॉल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य और आयुष विभाग ने विशेष कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांचा। मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
15 नव निर्मित पंचायत भवन लोगाें को समर्पित
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ठाकुर ने आज दं्रग विधानसभा क्षेत्र के टकोली से मंडी जिला की 15 पंचायतों में नए बने पंचायत भवन और बीडीओ कार्यालय बल्ह में बने सभागार लोगाें को समर्पित किया. इनके निर्माण पर 5 करोड़ 36 लाख रुपये की व्यय किए गए हैं.
उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन छातडू तथा रिगड़, नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवन कसान, गवाड, स्यांजी कोठी तथा रफल, जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवन जैलपेहड़, भगैहड़, दं्रग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन रहला, शिल्ह मशोरा तथा पलसैहड़, करसोग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन कुफरीधार, काव, कनेरी महोग तथा खादरा का उद्घाटन किया ।इसके अतिरिक्त उन्होंने 57 लाख 36 हजार रुपये की लागत से निर्मित विकास खंड बल्ह के सम्मेलन कक्ष का भी उदघाटन किया।
ये रहे उपस्थित
उपायुक्त अरिंदम चौधरी, एडीएम डॉ. मदन कुमार सहित जिला के सभी विभागों के आला अधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान बामन देव ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कृष्ण पाल, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुलजार मुहम्मद भारती सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, पंचायतों के जन प्रतिनिधि तथा अन्य लोग उपस्थित रहे.