November 23, 2024

छात्राओं को नीट परीक्षा की तैयारियों की दी जानकारी

0

मंडी / 9 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन व जिला कार्यकम अधिकारी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यकम के तहत जिला प्रशासन मण्डी द्वारा चलाई जा रही विशेष पहल देई के अन्तर्गत स्कूल की छात्राओं जो कि 12 वीं कक्षा में पढ़ रही छात्राओं के लिए मार्गदर्शन का कार्यकम किया गया। पिछले वर्ष के मैरिट सूची अनुसार नीट की तैयारी कर रही जिला मण्डी के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रही 17 छात्राओं को परामर्श पहल के अंतर्गत एम.बी.बी.एस. की प्रथम वर्ष की 6 छात्राओं के साथ मिल कर कैसे नीट की तैयारी करें इस विषय पर विस्तार में चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिन शर्मा (भा.प्र.से.) ने की। एम.बी.बी.एस. की छात्राओं को स्कूली छात्राओं के भविष्य से सम्बन्धित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा छात्राओं के समूह बनाए जाएंगे जिसके तहत वह एम.बी.बी.एस. की छात्रा से नीट उत्तीर्ण करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त कर सके।जिला कार्यकम अधिकारी अजय बदरेल इस कार्यकम में उपस्थित रहे तथा उन्होने बताया की यह कार्यकम जिला में बेटियों के लिए विशेष रूप से चलाया गया है।

इस कार्यक्रम के तहत प्रयास किया जा रहा है जिला मण्डी के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रही छात्राओं को किस तरह एम.बी.बी.एस. की छात्राएं उनके कैरीयर से सम्बन्धित मार्गदर्शन प्रदान करेंगी तथा नीट भी परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित मार्गदर्शन प्रदान करेगी। एक समूह में एम.बी.बी.एस. की एक छात्रा 3 छात्राओं को परामर्श करेगी।एम.बी.बी.एस की छात्राओ ने स्कूली छात्राओं को नीट की तैयारी करने के लिए एन.सी.ई.आर.टी पाठ्यकम का महत्व समय प्रबंधन, ओ.एम.आर. अभ्यास इत्यादि से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। इस कार्यकम में बाल विकास परियोजना अधिकारी मण्डी सदर  वन्दना शर्मा, जिला समन्वयक  रजनीश शर्मा पोषण अभियान तथा  सुनील कुमार और सम्पूर्ण जिला मण्डी से आए हुए प्रर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *