गुटकर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
मंडी / 14 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र (गुटकर) में आरोग्य जन कल्याण समिति द्वारा वृद्ध नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रत्ती से डॉ0 अभिषेक पठानिया ने भाग लिया ।उन्होंने उपस्थित सभी बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाइयां भी प्रदान की । स्वास्थ्य जांच करने वाले बुजुर्गों ने आरोग्य जन कल्याण समिति की सराहना की ।
संस्था की चेयरमैन प्रींसी राजपूत और अन्य सदस्यों ने सभी बुजुर्गों का आर्शीवाद लिया और उपस्थित सभी बुजुर्गों को उनके द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि हमारी संस्था द्वारा 60 से अधिक आयु के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है और हेल्थ संबधी समस्याओं और उनके निवारण के बारे में जागरूक करवाया जाता है ।