December 22, 2024

साइकिल स्पर्धा  में  वंश कालिया, सुनील बरंगपा और आराध्य प्रथम

0

मंडी / 8  मार्च / न्यू सुपर भारत

मंडी शिवरात्रि मेले की खेल प्रतियोगिताओं में पहली बार शामिल की गई साइकिल स्पर्धा में वंश कालिया 18 से 35 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। इसी वर्ग में गौरव जागटा दूसरे जबकि तीसरे स्थान पर अजय कुमार रहे।जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी राजेश तोमर ने साइकिल स्पर्धा को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया और बाद में विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने इस स्पर्धा में खुद भी भाग लिया। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा राइड पूरी करने के लिए बधाई दी।

स्पर्धा के 35 से उपर के आयु वर्ग में सुनील बरंगपा प्रथम, जसप्रीत पॉल दूसरे और सुशील उपासक तीसरे स्थान पर रहे। 14 से 17 आयु वर्ग में अराध्य प्रथम, जगतार दूसरे और पुनित तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में गरीमा प्रथम, स्वरांजल सिंह दूसरे और अवनी शर्मा तीसरे स्थान पर रही।  स्पर्धा में 50 से अधिक खिलाडियों ने पूर जोश के साथ भाग लिया।
स्पर्धा का आयोजन पुलिस और जिला साइकलिंग एसोसिएसन द्वारा किया गया। साइकल स्पर्धा  मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच से शुरू होकर न्यू विकटोरिया ब्रिज, पुरानी मंडी, मनीश रिजॉर्ट रोड़, श्री हनुमान मन्दिर, ढांगसाीधार, छिपनु, शनिदेव मन्दिर होते हुए वापिस सेरी मंच पर समाप्त हुई।

स्पर्धा के 14 से 17 आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को इनाम के रूप में 3100 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 2100 रुपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वालों को 1100 रुपये प्रदान किए गए। 18 से 35 और 35 से अधिक आयु वर्ग की दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान के लिए 5100-5100, दूसरे स्थान के लिए  3100-3100 और  तीसरे स्थान पर रहने वालों को 1800-1800 रुपये पुरस्कार राशि दी गई।इस दौरान आईपीएस प्रोबेशनर गौरव जीत सिंह, एसडीपीओ सुन्दरनगर भरत भूषण, और डीएसपी देवराज सहित एसोसिएशन के अध्यक्ष सृजन सैनी, सदस्य प्रणव, मांडवी शर्मा और रोहित ठाकुर और पुलिस के जवान उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *