इन सीटों पर टिकट बदलकर सबको चौंका सकती है कांग्रेस,इन्हें मनाने में जुटे नेता
शिमला / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर और कांगड़ा लोकसभा सीटों पर कांग्रेस टिकट बदलकर सबको चौंका सकती है. कांगड़ा में पूर्व मंत्री आशा कुमारी और हमीरपुर में पूर्व विधायक सतपाल रायजादा के टिकट लगभग कन्फर्म होने के बावजूद होल्ड कर दिए गए हैं। सीएम सुक्खू के संकेत के बाद सतपाल रायजादा ने भी हमीरपुर में प्रचार शुरू कर दिया है. लेकिन अब प्रत्याशी बदलने को लेकर चर्चा चल रही है.
सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस आलाकमान डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री को केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के खिलाफ हमीरपुर सीट से मैदान में उतरना चाह रहा है। लेकिन मुकेश अग्निहोत्री ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिमी अग्निहोत्री का निधन हुआ है।
पार्टी के शीर्ष नेता अब मुकेश अग्निहोत्री और आस्था अग्निहोत्री को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमीरपुर में टिकट की अदला-बदली चर्चा में है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने सतपाल रायजादा को उम्मीदवार बनाने का संकेत दिया था. रायजादा ने भी प्रचार शुरू कर दिया.
इस बीच, कांगड़ा सीट से दो बार की मंत्री और छह बार की विधायक आशा कुमारी की दौड़ भी तय मानी जा रही है। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से पार्टी में उनके कद का कोई दूसरा नेता नहीं है। फिर भी संभावना है कि आशा का टिकट कट जाये .
आशा कुमारी चंबा जिले की रहने वाली हैं, जो उनके टिकट रद्द होने का एक बड़ा कारण हो सकता है, क्योंकि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में चंबा जिले की चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि कांगड़ा में 13 सीटें हैं। इसलिए कांग्रेस कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले किसी नेता को टिकट देना चाहती है.