हिमाचल : अस्पताल के बाहर देखा गया तेंदुआ
हमीरपुर / 24 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
अस्पताल परिसर में हलचल : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोटा में बीती रात एक तेंदुआ अस्पताल परिसर में घूमता देखा गया। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
तेंदुआ अस्पताल के बाहर सड़क पर बैठा था, जब रात करीब 11 बजे एक स्कूटी सवार उसके पास आया। स्कूटी की लाइट देखकर तेंदुआ वहां से भाग गया। भोटा के अस्पताल में लोग रात में इमरजेंसी उपचार के लिए आते हैं, जिससे घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई है।
स्थानीय निवासियों की चिंता : तेंदुआ घनी आबादी वाले इलाकों में देखा गया है, जिससे विशेष रूप से महिलाएं और बच्चे घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। बताया गया है कि तेंदुआ नीरज गुप्ता के मकान के आसपास करीब आधा घंटे तक घूमता रहा।
वन विभाग से सहायता की मांग : स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की अपील की है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि यदि तेंदुआ तुरंत नहीं पकड़ा गया, तो इससे खतरा बढ़ सकता है।