Site icon NewSuperBharat

आपदा के आठ महीने बाद बहाल हुआ कैंची मोड़, कुल्लू-मनाली आना जाना हुआ आसान

कुल्लू / 01 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

अगस्त में आई आपदा के बाद बंद हुआ मनाली-कीरतपुर फोरलेन कैंची मोड़ सोमवार को बहाल हो गया। आगामी एक सप्ताह तक इसे एक तरफा यातायात चलेगा। कुल्लू से मंडी की ओर आने वाले वाहन ही यहां से गुजरेंगे। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने सोमवार को मोड़ का निरीक्षण करने के बाद इसे बहाल करवाया।अगस्त में, पंडोह के समीप कैंची मोड़ तक भारी बरसात में बादल फटने व भूस्खलन के कारण यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था,और जिसका निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नई तकनीक के आधार पर लगभग पूरा कर लिया गया है।

यहां पहाड़ को स्थिर रखने के लिए रॉक बोल्ट को लगाकर हाइड्रोसीडिंग प्रणाली का प्रयोग किया गया है जिसके तहत पहाड़ के स्लोप को स्थिर रखने के लिए बीजारोपण के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए भी कार्य किया गया है। पंडोह-मंडी के कैंची मोड़ तक सड़क यातायात को सुरक्षा की दृष्टि से एक तरफा वाहनों की आवाजाही के लिए आज बहाल कर दी गयी है। एक सप्ताह में नाली बनाने का कार्य पूरा होने पर दोनों तरफ से आवागमन शुरू हो जाएगा।

वर्तमान में मंडी से कुल्लू की ओर जाने के लिए वैकल्पिक प्रयोग किया जा रहा है जिसकी मरम्मत भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा करवाई गई थी। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कैंची मोड़ का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है। इसे एक तरफा यातायात बहाल कर दिया गया है। कुल्लू-मनाली आने-जाने के लिए लोगों व पर्यटकों को राहत मिलेगी।

Exit mobile version