धर्मशाला / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत
कृषि विज्ञान केन्द्र, काँगड़ा के सभागार में हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना-जायका (चरण-द्वितीय) द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला काँगड़ा के 15 कृषक विकास संघों की प्रबंधन समितियों के 45 सदस्यों ने भाग लिया इस अवसर पर डा० रजनीश कुमार, विषयवाद विशेषज्ञ, पालमपुर ने प्रोजेक्ट के बार में विस्तृत जानकारी दी साथ ही प्रबंधन समितियों को उनकी भूमिका और जिम्मेंदारियों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत करा गया तथा सदस्यों को सिंचाई निर्माण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी गई।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा० संजय शर्मा व डा० दीप कुमार ने भी कृषि विज्ञान केन्द्र काँगड़ा के माध्यम से संचालित की जा रही गतिविधियों व खेती-बाड़ी के बारे में चर्चा की गई इस कार्यशाला में डा० आकाश राणा, डा० निधी राणा व डा० पारिका सपहिया भी उपस्थित रहे।