January 10, 2025

14 दिसम्बर को धर्मशाला में बिजली बंद

0

धर्मशाला / 12 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल-1, रमन भरमौरिया ने बताया कि विद्युत लाइनों के सामान्य रख-रखाव के चलते कोतवाली बाजार, जलशक्ति भवन, नगर निगम कार्यालय, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी ऑफिस, डीसी ऑफिस, डिप्पु बाजार, सिविल लाईन्स, राम नगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लीनिक श्याम नगर, पुलिस लाइन, इकजोत कालोनी, चीलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, शिक्षा बोर्ड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह, चेलियां, क्रिकेट स्टेडियम, सरसवती नगर, सिविल बाजार, फोरेसिंक लैब, टी एस्टेट, पेट्रोल पम्प, गोरखा कालोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कालोनी चीलगाड़ी, मेक्लोड़गंज, दलाई लामा मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू, टिप्पा, संजय मार्ग तथा साथ लगते क्षेत्रों में वीरवार, 14 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *