बेहतरीन कार्य करने पर विजिलेंस थाना धर्मशाला को मिला सम्मान
धर्मशाला / 04 नवंबर / न्यू सुपर भारत
सतर्कता सप्ताह के उपलक्ष्य पर विजिलेंस थाना धर्मशाला को प्रदेश भर में बेहतरीन कार्य करने पर शनिवार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो राज्य मुख्यालय शिमला में सम्मानित किया गया इसके साथ ही इसी थाना में कार्यरत उपनिरीक्षक प्रताप चंद को प्रदेश भर में बेहतरीन कार्य करने वाले अन्वेषणाधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही उप निरीक्षक जसवीर को सर्वोतम डिटेक्टिव अधिकारी के रूप में सम्मानित किया गया है। यह जानकारी देते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो उतरी खंड धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ने बेहतरीन कार्य करने के लिए उपरोक्त अधिकारियों को बधाई दी है।