6 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
धर्मशाला / 4 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल-1, रमन भरमौरिया ने बताया कि विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते कोतवाली बाजार, खनियारा रोड, तिब्बतन लाइब्रेरी, खड़ा डंडा रोड, दाड़नू, गमरू और मेक्लोड़गंज बाईपास तथा साथ लगते क्षेत्रों में 6 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।