December 22, 2024

बागवानी क्षेत्र में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं: भारद्वाज

0

धर्मशाला / 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के बी0एस0सी0 (कृषि) अंतिम वर्ष के 15 विद्यार्थियों ने वीरवार को बागवानी विभाग की फल विधायन इकाई नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान डॉ संजीव नरियाल, बागवानी विकास अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को फल एवं सब्जियों से विभिन्न उत्पाद बनाने संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
इस दौरान केंद्र के प्रभारी, फल प्रद्योगविज्ञ (डिप्टी डायरेक्टर) डॉ के के भारद्वाज ने विद्यार्थियों से बागवानी क्षेत्र में स्वरोजगार संबंधी जानकारियां सांझा कीं तथा विद्यार्थियों को फल एवं सब्जियों से बने पदार्थ तैयार कर इसे स्वरोजगार  के रूप में अपनाने हेतू प्रेरित किया ।

डॉ भारद्वाज ने बताया कि इस इकाई में फल एवं सब्जियों से विभिन्न प्रकार के गुणवत्तायुक्त पदार्थ तैयार करके जिला काँगड़ा के अलावा जिला हमीरपुर और जिला ऊना में बिक्री केंद्रों के माध्यम से आम जनता को उपलब्ध करवाये जाते हैं स इसके अलावा इस केंद्र में बेरोजगार युवकों को परिरक्षण के क्षेत्र में स्वरोजगार अपनाने हेतू प्रशिक्षण दिया जाता है, प्रशिक्षणार्थियों में विकास, प्रथम, पवन, प्रियांशु, खामोश, श्वेता, अंकित, ग्रेसी, मानव, शताक्षी, खुशबू, श्रेया, पारुल तथा वंशिका ने  बताया कि उन्होंने इस भ्रमण के दौरान फल एवं सब्जियों के परिरक्षण से संबंधित अनेक जानकारियां प्राप्त कीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *