Site icon NewSuperBharat

महिलाओं को दिया डेयरी फॅार्मिंग का प्रशिक्षण

धर्मशाला / 20 सितंबर / न्यू सुपर भारत

पंजाब नैंशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान धर्मशाला द्वारा  बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए डेयरी फॅार्मिंग एवं केचुआ खाद बनाने का दस दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार को प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर  निदेशक पी0एन0बी0आरसेटी गरिमा, आर0सेटी हि0प्र की राज्य सहायक नियंत्रक डा0 अम्विका साहु, डोमेन एसेसर कुदन लाल, प्रशिक्षुओं का मागदर्शन किया। इस अवसर पर आर0सेटी निदेशक गरिमा ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे जिला कांगडा के गाव कण्डबाड़ी की 34 महिला प्रशिक्षणाथियों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न तरह की स्किल डेवलपमेंट के साथ डेयरी फॅार्मिंग एवं केचुआ खाद बनाने के  बारे मे विस्तार से सीखा ताकि स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने बताया कि पंजाब नैंशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्ंथान धर्मशाला  भविष्य में कृत्रिम आभूषण बनाने का 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर , ब्युटी पार्लर का  तीस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तथा मधुमक्खी पालन  दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ करेगा उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां नजदीक गर्वमेंन्ट कॉलेज ओडिटोरियम सिविल लाईन धर्मशाला, पी0 एन0 बी0 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा मे सर्म्पक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के निदेशक गरिमा से उनके दूरभाष नंबर 9418883050 एवं आफिस नंबर 9459900660 पर संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version