कांगड़ा जिला में सुखाश्रय योजना की विधिवत शुभारंभ करेंगे सीएम: पठानिया
धर्मशाला / 19 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला में सुखाश्रय योजना की विधिवत लांचिंग मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु 22 अक्तूबर को शाहपुर में करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने सत्ता संभालने के बाद पहला ही निर्णय निराश्रित बच्चों की चिंता करते हुए सुखाश्रय योजना को कार्यान्वित करने का लिया था ताकि निराश्रित बच्चों की देखभाल, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में नवरात्रों में ही इस योजना की विधिवत शुभारंभ किया जाएगा ताकि जिला के निराश्रित बच्चों को समयबद्व लाभ मिलना सुनिश्चित हो जाए। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में 21 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक शाहपुर में दशहरा मेला भी आयोजित किया जाएगा, 21 को मेले का शुभारंभ किया जाएगा तथा 22 अक्तूबर को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्थानीय स्कूलों के बच्चों तथा लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा इसके साथ ही महिला मंडलों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाएगा।
मेले के दौरान हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाएगा ताकि रोगियों को उपचार की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि विकासात्मक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग तथा सामाजिक कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति तथा योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की जा सके।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वर्तमान सरकार आम जनमानस की सरकार है तथा सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे इस के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास तथा मेले की तैयारियों को लेकर कमेटियां गठित कर दी गई हैं मेले में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।