धर्मशाला / 05 मई / न्यू सुपर भारत ///
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार 06 मई को धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राष्ट्रपति के एक दिवसीय प्रवास को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।उन्होंने बताया कि इस प्रवास के दौरान राष्ट्रपति चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना में भी शिरकत करेंगी।
इस प्रवास के दौरान सरकार से प्राप्त निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के एक दिवसीय प्रवास के दौरान अपनी डयूटी के अनुसार सतर्कता के साथ कार्य करें ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी प्रोटोकाॅल की अनुपालना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।