November 6, 2024

आईपीएल मैच के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्लान तैयार: सीएमओ

0

धर्मशाला / 02 मई / न्यू सुपर भारत ///

धर्मशाला में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल टी-टवेंटी मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम में तीन प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, एक दर्शक चिकित्सा कक्ष तथा तीन एएलएस एंबुलेंस तैनात रहेंगी। यह जानकारी सीएमओ डा राजेश गुलेरी ने वीरवार को धर्मशाला केे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत पंजाब किंग्स इलेवन तथा एचपीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि खाद्य चिकित्सा अधिकारी भी तैनात कर दिये हैं। दोनों आईपीएल मैचों को लेकर स्वास्थ्य विभाग काँगड़ा ने अपनी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि इन दोनों क्रिकेट मैचों को देखने की लिए भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे। स्वास्थ्य विभाग जिला कांगड़ा ने भी इन क्रिकेट मैचों को लेकर अपना प्लान तैयार कर लिया है और किस तरह से क्रिकेट स्टेडियम के भीतर व स्टेडियम के बाहर स्वास्थ्य व्यवस्था को बनाए रखना है इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई हैं। मैचों के दौरान जोनल अस्पताल धर्मशाला ने भी पूरी तैयारी कर ली हैं, ताकि इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो इस स्थिति से निपटने के लिए डॉ आरपीजीएमसी टांडा और जोनल अस्पताल धर्मशाला में दो-दो आपातकालीन कक्ष आरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *