Site icon NewSuperBharat

30 सितम्बर को बिजली बंद

धर्मशाला / 28 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

विद्युत उपमंडल चड़ी के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 30 सितम्बर को 33/11 के.वी उपकेंद्र गज के आवश्यक रख-रखाव और मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत उपमंडल चड़ी के अन्तर्गत आने वाले गांव भित्तलू, घेरा, मनियाणा, चमियारा, करेरी, नोहली, खड़ीबही, रावा, सेर तथा साथ लगी पंचायतों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल रैत के अन्तर्गत 33/11 के.वी राजोल उपकंेद्र से 11 के.वी सप्लाई की आपूर्ति न होने की स्थिति में चड़ी, डढम्ब, टुण्डु, ठारू, भटेच्छ, थरोट, मैटी, घरोह, शिवनगर, सुधेड़, लाझणि, ओडर, कलियाड़ा, इत्यादि स्थानों में भी प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version