Site icon NewSuperBharat

दाड़ी मेले की तैयारियां आरंभ, भव्य होगा आयोजन  

धर्मशाला / 05 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि दाड़ी में धुम्मू शाह मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा इस के लिए उच्च न्यायलय के आदेशों की अनुपालना करते हुए एसडीएम धर्मशाला को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को धुम्मू शाह मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह मेला आठ अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि मेले में कुश्तियों सहित बच्चों के लिए झूले इत्यादि लगाए जाएंगे ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके। उन्होंने कहा कि  मेले की तैयारियों को लेकर कमेटी का गठन भी कर दिया गया है ताकि परंपरा के अनुसार मेले का सफल आयोजन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों सहित लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, विद्युत, युवा खेल सेवाएं विभाग तथा  भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को मेला कमेटी में शामिल किया गया है इसके साथ ही गैर सरकारी सदस्य भी मेले के आयोजन में शामिल किए जाएंगे। ताकि धुम्मू शाह मेले का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके ।  इस अवसर पर कमीशनर एमसी जफर इकबाल, एडीएम डा हरीश गज्जू , एसीटूडीसी सुभाष गौतम, एसडीएम, डीएलओ तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version