Site icon NewSuperBharat

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बतलाए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

धर्मशाला / 30 जनवरी / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मंगलवार को जिले भर में शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल तथा अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा तथा देश के लिए उनके योगदान का स्मरण भी किया इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि महात्मा गांधी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं तथा युवा को उनके बतलाए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लेना चाहिए वे अच्छे नागरिक बनकर देश तथा समाज की सेवा कर सकें। इसके अतिरिक्त जिला भर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी शहीदी दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्वांजलि अर्पित की।

Exit mobile version