धर्मशाला / 26 नवंबर / न्यू सुपर भारत
राज्यपाल शिव शुक्ल प्रताप 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे पुलिस मैदान धर्मशाला में पुलिस स्पोट्र्स मीट का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने देते हुए बताया कि पुलिस गेम्स का आयोजन 28 से 30 नवंबर तक किया जाएगा इस के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सफल आयोजन के लिए कमेटियां भी गठित कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि 52वीं पुलिस गेम्स मीट में राज्य के विभिन्न जिलों से साउथ रेंज, सेंट्रल रेंज, नार्थन रेंज और सेंट्रल यूनिट के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि महिला तथा पुरूष वर्ग में विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त धर्मशाला कालेज आॅडिटोरियम में सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित होंगी।