December 22, 2024

ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के दिए टिप्स

0

 धर्मशाला / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कार्यालय धर्मशाला में पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार एक दिवसीय पंचायत विकास सूचकांक हेतु कार्याशाला आयोजित की गई जिसका शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़ ने किया। उन्होंने कहा कि गांवों के समग्र विकास के लिए योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से विकासात्मक रैकिंग तैयार करने के लिए स्वस्थ ग्राम, भूख मुक्त ग्राम, अजीविका में बढ़ोतरी के साधन, बच्चों तथा महिलाओं के लिए बेहतर परिवेश, बेहतर पेयजल की सुविधा, सामाजिक सुरक्षा, गुड गवर्नेंस, आधारभूत संरचना जैसे बिंदुओं पर विशेष फोक्स करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि गांवों का सही दिशा में विकास सुनिश्चित किया जा सके।

कार्यशाला में पंचायत विकास सूचकांक के आधार पर ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने पर विस्तार से चर्चा की गई इसके साथ में ही पंचायत विकास सूचकांक के आधार पर राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के चयन प्रक्रिया के लिए विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस कार्याशाला में समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त पंचायत निरीक्षक व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *