March 3, 2025

बढ़ रहा हिमाचल, चल रहा हिमाचल, वादा है सरकार का, बढ़ता रहे हिमाचल

0

हमीरपुर / 20 मई / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को भी जिला के विभिन्न सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों ने विकास खंड भोरंज, हमीरपुर, बिझड़ी और बमसन की ग्राम पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जीवन म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासां और ग्राम पंचायत भकेड़ा में लोगों को गीत-संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तथा चार वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी।

ग्रुप की लोक कलाकार मोनिका सुमन, जीवन कुमार, सोनू, मनी, सोनी गिल, सतीश, दीपू, अरविंद, तनु और बंटी ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, दिव्यांग विवाह योजना, हिमकेयर, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल से कृषि को बल, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री सहारा योजना और कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

इन कलाकारों ने ‘विकास की राह पर, क्षितिज की ओर हिमाचल, बढ़ रहा हिमाचल, चल रहा हिमाचल, वादा है सरकार का, बढ़ता रहे हिमाचल’ समूह गान प्रस्तुत करके हिमाचल के विकास की गाथा सुनाई।

इन कार्यक्रमों के दौरान ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासां की प्रधान एकता कुमारी, उपप्रधान पवन कुमार, सचिव मनीषा, पंचायत सदस्य श्याम लाल, सुनील, सोनू देवी, निर्मला देवी, चौकीदार जगदीश, ग्राम पंचायत भकेड़ा के प्रधान कमलेश कुमार, उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, सचिव कर्म चंद, पंचायत सदस्य कश्मीरा देवी, चौकीदार कुलवीर सिंह, सिलाई अध्यापिका कश्मीरा देवी और बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।

इसी प्रकार त्रिवेणी कला मंच के लोक कलाकारों ने विकास खंड हमीरपुर, सरस्वती कला मंच ने विकास खंड बिझड़ी और स्वस्तिक कला मंच के लोक कलाकारों ने विकास खंड बमसन में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *