हमीरपुर / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत
आज दिनांक 14 सितम्बर,2023 को केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हिन्दी दिवस बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया | विद्यालय कप्तान आयुष शर्मा और कुमारी कविता ने हिन्दी दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला और पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली हिंदी साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गतिविधियों व प्रतियोगिताएं की जानकारी दी | विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान, अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर हिन्दी पखवाड़े का शुभारम्भ किया |
हिन्दी पखवाड़ा दिनांक 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जाएगा | जिसमें विद्यार्थियों के लिए कविता- पाठ,कहानी वाचन, निबंध लेखन,सुलेख, वाद-विवाद ,नारा लेखन,हिन्दी प्रश्नोत्तरी व अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए टंकण व तकनीकी शब्दावली ज्ञान परीक्षण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए |
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों पखवाड़े मेंआयोजित होने जा रही विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगितों में भाग लेने के लिए अध्यापकों व विद्यार्थियों को प्रेरित किया व अपनी शुभकामनाएं प्रदान की |