कैदियों को गीत-संगीत और नाटक से दिया नशा निवारण का संदेश
हमीरपुर / 17 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
उप कारागार हमीरपुर में रखे गए कैदियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने रविवार को एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।इस अवसर पर विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक विकास शर्मा, हैड वार्डर कपिल डोगरा, जेल वार्डर देवेंद्र कुमार और कारागार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।