November 15, 2024

विधायक ने दांदड़ू स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में लिया भाग

0

बड़सर / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि नागरिक अस्पताल बड़सर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिझड़ी के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दांदड़ू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विधायक ने यह जानकारी दी।

 उन्होंने बताया कि बड़सर में 100 बेड के अस्पताल भवन के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाई गई है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिझड़ी के भवन के लिए भी करोड़ों रुपये का प्राक्कलन बनाया गया है।
  इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कई नई परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। बड़सर-शाहतलाई सड़क की अपग्रेडेशन के लिए नाबार्ड को 34 करोड़ रुपये की डीपीआर भेजी गई है। क्षेत्र की अन्य सड़कों की अपग्रेडेशन के लिए भी प्रक्रिया आरंभ की गई है। बाबा बालक नाथ मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्रों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने तथा यहां आधुनिक सुविधाओं के लिए एडीबी की मदद से 65 करोड़ रुपये की परियोजना बनाई गई है।
 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दांदड़ू के विद्यार्थियों, शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि इस संस्थान में विभिन्न सुविधाओं के विस्तार के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा स्कूल को अपनी ओर से 11 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने मिडल स्कूल उट्टप को भी पांच हजार रुपये देने का ऐलान किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने विधायक, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। विद्यार्थियांे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
 समारोह में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केवल धीमान, सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक कुलवंत पठानिया, कैप्टन जसपाल सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य करतारो देवी और शिव कुमार, उमाकांत, रविंद्र शर्मा, कड़साई के पूर्व प्रधान देशराज, दिनेश कुमार, जगदीश ठाकुर,  स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष किरण देवी, अन्य पदाधिकारी, स्कूल के शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *