हमीरपुर के कई क्षेत्रों में 5 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर / 03 नवंबर / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपकेंद्र अणु में 5 नवंबर को उपकरणों की आवश्यक मरम्मत के चलते हमीरपुर, एनआईटी, नाल्टी, कुठेड़ा, रंगस, हाउसिंग बोर्ड, माइक्रोवेव पक्का भरो और हीरानगर के फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। विद्युत उपकेंद्र अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार और विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
उधर, विद्युत सब स्टेशन मट्टनसिद्ध के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने बताया कि इसी अवधि के दौरान डुग्घा, दोसड़का के कुछ हिस्से, मोही, बल्ह ब्राह्मणी, कथाल, जमली, तरोपका, बोहनी, लंबलू, बरोहा, भिड़ा, टिक्कर के कुछ हिस्से, गसोता, ब्ल्यूट, दखयोड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड और समराला आस-पास के गांवों में भी बिजली बंद रहेगी।