Site icon NewSuperBharat

10 से 12 तक हमीरपुर के मुख्य बाजार में बंद रहेगा ट्रैफिक

हमीरपुर / 03 नवंबर / न्यू सुपर भारत

त्योहारी सीजन को देखते हुए हमीरपुर के मुख्य बाजार में 10, 11 और 12 नवंबर को वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।
 इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि दीपावली पर्व के कारण हमीरपुर शहर के मुख्य बाजार में लोगों की भारी भीड़ रहती है। इसलिए 10, 11 और 12 नवंबर को गांधी चौक से लेकर अस्पताल चौक तक मुख्य बाजार में वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतयः पाबंदी रहेगी। पुलिस एवं अग्निशमन वाहनों, गैस और दूध के वाहनों तथा कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

Exit mobile version