Site icon NewSuperBharat

एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान रहेगी वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था

नादौन / 02 नवंबर / न्यू सुपर भारत

एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान नादौन शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला दंडाधिकारी हेमराज बैरवा ने विशेष आदेश जारी किए हैं।इन आदेशों के अनुसार नादौन शहर में 3 से 5 नवंबर तक की अवधि के दौरान नेशनल हाईवे 70 पर लेबर चौक से कोहला कलूर बिलकलेश्वर महादेव सड़क पर वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान रामलीला ग्राउंड नो पार्किंग जोन रहेगा।

इसके अलावा जैन मोहल्ला से पत्तन बाजार मार्ग, पैट्रोल पंप से सेरी स्कूल मार्ग और मेन बाजार से चुगाला चौक मार्ग को नो एंट्री जोन घोषित किया गया है।जिला दंडाधिकारी ने सभी वाहन चालकों से चैंपियनशिप के दौरान नादौन शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की है।

Exit mobile version