Site icon NewSuperBharat

शास्त्री की बैचवाइज भर्ती के लिए पंजीकरण अनिवार्य

हमीरपुर / 02 नवंबर / न्यू सुपर भारत

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शास्त्री की बैचवाइज भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा अधिसूचित 11 पदांे पर टेट पास शास्त्री या बीएड टेट पास अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इन पदोें के लिए होने वाले साक्षात्कार हेतु सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस), ओबीसी, ओबीसी बीपीएल, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्क के वर्ष 2022 तक के बैच के अभ्यर्थी पात्र हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने जिला के पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय की लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की स्थिति में 4 नवंबर तक कार्यालय की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करंे। नजदीकी रोजगार कार्यालय में 6 नवंबर तक भी नाम दर्ज करवाए जा सकते हैं। सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शास्त्री बैचवाइज भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय में नाम पंजीकृत होना आवश्यक है।अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version