बधियाना में ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ सुनील शर्मा बिट्टू का स्वागत
हमीरपुर / 19 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने वीरवार देर शाम को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरोह के गांव बधियाना में जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने कई जनसमस्याओं का निवारण मौके पर ही कर दिया और अन्य जनसमस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले बधियाना में पहुंचने पर गांववासियों ने सुनील शर्मा बिट्टू का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर गांववासियों को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई सराहनीय निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जोल सप्पड़ में मेडिकल कालेज का निर्माण मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मुख्यमंत्री ने यहां अत्याधुनिक अस्पताल और अकादमिक ब्लॉक के साथ-साथ नर्सिंग कालेज, कैंसर केयर यूनिट, मातृ-शिशु अस्पताल और अन्य ब्लॉकों के निर्माण से संबंधित प्रक्रिया भी शुरू की है। इससे जिलावासियों को घर-द्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
सुनील शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को हर आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समान विकास कार्य सुनिश्चित किए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के समय बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले वर्ल्ड बैंक और नीति आयोग ने भी आपदा के दौरान बेहतर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की प्रशंसा की थी।
सुनील शर्मा ने कहा कि आपदा के दौरान मुख्यमंत्री के सशक्त नेतृत्व में ही 75 हजार पर्यटकों और 15 हजार गाड़ियों को सुरक्षित निकाला गया तथा सभी सुविधाओं को बहाल किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश की उपेक्षा के बावजूद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपये का राहत एवं पुनर्वास पैकेज घोषित किया है। उन्होंने राहत मेनुअल में भी संशोधन करके आपदा प्रभावितों को मिलने वाली राहत राशि में कई गुणा वृद्धि करके एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे हजारों लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।