राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा के प्रधानाचार्य ने एडीसी को सौंपा अमृत कलश
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-14-at-9.00.04-PM-1024x749.jpeg)
हमीरपुर / 15 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने घर से लाई गई मिट्टी से भरा अमृत कलश विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज सिंह ने गत दिवस हमीरपुर के एडीसी मनेश कुमार को भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक पवन कुमार, रमेश चंद और मोनू ठाकुर भी उपस्थित रहे।
एडीसी ने यह अमृत कलश नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर के सुपुर्द कर दिया। यह अमृत कलश नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से दिल्ली पहुंचाया जाएगा।