पंजोत में दी बैंकिंग योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की जानकारी
हमीरपुर / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत
भारतीय रिजर्व बैंक के शिमला कार्यालय ने जिला अग्रणी बैंक के सहयोग से शुक्रवार को ग्राम पंचायत पंजोत में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक के एजीएम आशीष कुमार शर्मा, प्रबंधक भरत राज आनंद और आशीष सांगला तथा जिला लीड बैंक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण काजल ने लोगों को वित्तीय एवं बैंकिंग प्रक्रियाओं तथा विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अन्य योजनाओं से अवगत करवाया। स्थानीय पंचायत प्रधान चमन लाल ने शिविर के आयोजन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा लोगों से विभिन्न बंैकिंग योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।