धनेटा के कई गांवों में 14 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर / 12 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल धनेटा में 14 अक्तूबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव सुकड़ियाह, जनसूह, बेहरड़, जसाई, टैहली, बटूरडे, भिड़े, मिहाड़े, नुग्रां और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुनील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।