भोरंज में खुला कांग्रेस का संसदीय क्षेत्र कार्यालय, भोरंज विधायक ने किया उद्घाटन
हमीरपुर / 14 मई / रजनीश शर्मा ///
भोरंज में कांग्रेस कमेटी ने अपना संसदीय क्षेत्र चुनाव कार्यालय खोल दिया,जिसका विधिवत उद्घाटन भोरंज विधायक सुरेश कुमार ने किया।इस अवसर पर सभी सेक्टर प्रभारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा चुनावों की रणनीति बनायी गई । पूरे विधानसभा क्षेत्र को दस सेक्टरों में बाँटा गया है ।हर सेक्टर में 10 पोलिंग बूथ रहेंगे जिन पर सेक्टर प्रभारी एवं सह प्रभारी वूथ अध्यक्षों के साथ तालमेल बनाकर प्रचार अभियान को गति देंगे।इस अवसर पर सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने पिछले 15 महीने में विधायक द्वारा क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा चुनावों में बढ़त दिलाने का भरोसा दिया।
विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि भोरंज में पिछले 15 महीने में अथाह विकास हुआ है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाना चाहिए। इसी तरह प्रदेश में भी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जिनमें पुरानी पेंशन की बहाली तथा महिलाओं को पंद्रह सौ रुपये की सम्मान निधि उल्लेखनीय हैं।सुरेश कुमार ने कहा कि महिलाओं को 15 सौ रुपया सम्मान निधि के बारे में भाजपा के लोग ग़लत भ्रांतियां फैलाकर महिलाओं को गुमराह कर रहे हैं जबकि सरकार ने हर महिला को 15 सौ रुपया देने का कार्य आरंभ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि महिलाएँ भाजपा के बहकावे में न आकर अपने फ़ार्म ब्लॉक कल्याण अधिकारी के पास जमा करवाए। सुरेश कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध लोगों में भारी आक्रोश है तथा विकास के नाम पर मात्र लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया गया है ।उन्होंने कहा कि भोरंज क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा को बढ़त दिलायी जाएगी।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बनयाल, चेयरमैन रामचंद्र पठानिया,जिला महासचिव राजीव लाल मेहर,नरेश ठाकुर,विक्रम शर्मा ,प्रवेश ठाकुर,संगीता शर्मा,सुशीला शर्मा,राकेश गोल्डी, राजकुमार, जगदेव सिंह, जसवंत सिंह,रमेश कौशल,अमींचंद सुनील धूमल, बीना देवी उमा शर्मा,कमला देवी, पवन कुमार आदि कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने भाग लिया।