Site icon NewSuperBharat

दीपक शर्मा रायबरेली और अमेठी में सभालेंगे चुनाव प्रबंधन

हमीरपुर / 08 मई / रजनीश शर्मा ///

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा जो कि अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक हैं, लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के चुनाव में चुनावी कमान संभालेंगे।उनके प्रबंधन कौशल और मीडिया प्रबंधन को देखते हुए पार्टी ने यह अहम जिम्मेदारी दीपक शर्मा को दी है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विश्वास पात्र माने जाने वाले दीपक शर्मा पार्टी आलाकमान में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।इससे पहले भी दीपक शर्मा पंजाब,हरियाणा,उत्तराखंड, मध्यप्रदेश,जम्मू कश्मीर,राज्यस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस पार्टी के लिए विभिन्न दायित्वों को बाखूबी निभा चुके हैं।

उनकी इसी संगठनात्मक दक्षता के कारण उन्हें यह अहम जिम्मेदारी दी गई है।दीपक शर्मा ने बताया कि वह आठ मई से अपनी ड्यूटी संभालेंगे और 18 मई तक रायबरेली में कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के अबकी बार चार सौ पार के नारे की हवा निकल गई है।हार सामने देख भाजपा धर्म, जाति और क्षेत्रवाद के गैरजरूरी विषयों को उठा कर जनभावनाओं को प्रभावित करके वोट हासिल करना चाहती है लेकिन देश की जनता भाजपा के इन हथकंडों को समझ चुकी है।

Exit mobile version