January 10, 2025

निष्काषित बाग़ी विधायक मुद्दा विहीन चुनाव लड़ने को हुये मज़बूर : डॉ चंदन राणा 

0

हमीरपुर / 08 मई / रजनीश शर्मा ///

उप-चुनावों में बीजेपी के बागी उम्मीदवारों के पास विलाप के सिवाय कोई चुनावी मुद्दा नहीं है I हमीरपुर में कांग्रेस मिडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस के मिडिया सेल के चेयरमेन डॉ चंदन राणा ने बाग़ी विधायकों से सवाल करते हुये पूछा  कि इन बागी पूर्व विधायकों के पास क्या मुद्दा है जिस के साथ वे चुनाव लड़ रहे हैं I हमीरपुर के दो उपचुनावों में   बागी विधायक ये सार्वजनिक करें कि वो खुद कितनी बार अयोध्या जा कर राम मंदिर के दर्शन कर आये हैँ I दोनों बीजेपी उम्मीदवार जो पहले अग्निवीर का विरोध  करते थे, अब वो अग्निवीर पर प्रतिक्रिया दे ये बताएं की वो अब अग्निवीर  पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैँ या जिले के युवाओं के विरुद्ध हैँ I ये बागी बीजेपी उम्मीदवार जो पेपर लीक पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विरोध करते थे, अब ऐसी क्या मज़बूरी आ गयी कि जयराम ठाकुर के हाथोँ बीजेपी के पटके गले में पहनकर पेपर लीक को भूल गये I

बाग़ी विधायक जो डबल इंजन सरकार के पहाड़ों में  हांफने की कसीदें पड़ते थे, अब उन्हें डबल इंजन का वास्ता  देकर क्यों वोट मांगने पड़ रहे है I 2019 चुनाव में  ऊना – हमीरपुर रेलवे पर सांसद से प्रश्न पूछने वाले आज उन्हीं सांसद के नाम पर वोट मांगने को क्यों विवश हैं I बागी ये भी बताएं कि धर्मशाला में आयोजित क़िये जा रहे आई.पी.ऐल मैचों का आयोजन एच.पी.सी.ए कर रही है या कोई ओर प्राइवेट लोमीटेड I बाग़ी उम्मीदवारों के सोशल मिडिया हैंडल आज भी ये दिखा रहे हैँ कि ये नोटबंदी, कोरोना और महिला कुश्ती खिलाड़ियों के उत्पीड़न पर मोदी सरकार से सवाल करते थे, लेकिन अब कांग्रेस छोड़  बीजेपी ज्वाइन करने के बाद इन मुद्दों पर इनका क्या वक्तव्य है I 

डॉ चंदन राणा ने कहा कि ये बहुत ही रोचक है कि ये निष्काषित पूर्व विधायक अपने चुनावी भाषण केवल मुख्यमंत्री के नाम से शुरू करते हैँ और मुख्यमंत्री के नाम पर ही ख़त्म I इस बौखलाहट में ये अपने लिये वोट मांगना भी भूल रहे हैं I ज़िला हमीरपुर के वोटर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के साथ चट्टान की तरह मज़बूती से साथ दे रहे हैं और दोनों सीटें जीत कर सरकार को मज़बूती देंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *