Site icon NewSuperBharat

महिला अधिकारियों को दी निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी

हमीरपुर / 06 मई / न्यू सुपर भारत ///

लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया के दौरान एक जून को केवल महिला अधिकारियों द्वारा संचालित किए जाने वाले मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाली महिला पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए सोमवार को यहां जिला परिषद हॉल में उपमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली को बारीकी से समझें और अगर कहीं पर भी कोई शंका है तो मास्टर टेªनरों से पूरी जानकारी हासिल करें, ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह की समस्या या अनावश्यक विवाद पैदा न हो।

मनीष कुमार सोनी ने बताया कि महिला अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए 14 मई को भी उपमंडल स्तरीय पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर ईवीएम-वीवीपैट के मास्टर टेªनर विजय चौहान ने महिला अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सुरजीत चौहान और अरुण कतना ने भी महिला अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया और मतदान केंद्रों पर किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों से अवगत करवाया।

Exit mobile version