विकास का दूसरा नाम अनुराग , पांचवी बार रिकार्ड मतों से बनेंगे सांसद : विजय पाल सोहारु
हमीरपुर / 06 मई / रजनीश शर्मा ///
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह सोहारु ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर विकास का दूसरा नाम है । सोहारु हमीरपुर संसदीय क्षेत्र मिडिया सेंटर में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि आज पार्टी व पार्टी के कार्यकर्ता में जो उत्साह और आत्मविश्वास भरा है, इसका कारण है केंद्र की मोदी सरकार का पिछले 10 वर्षों का कार्यकाल उसमें जो उपलब्धियां मोदी सरकार ने दर्ज करवाई है जो जन कल्याण किया है जो विकास किया है जो भारत को दुनिया के नक्शे पर एक मजबूत स्थिति में पहुंचा है पांचवी बड़ी आर्थिक ताकत बनाया है। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर ने सांसद की भूमिका के साथ-साथ हमीरपुर के होनहार बेटे व युवा के रूप में भी अपनी भूमिका निभाकर दिखाई है।
अनुराग सिंह ठाकुर गत पांच वर्षों में पूरे किए चलाए जा रहे विकास प्रोजेक्टों का उल्लेख करते हुए जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की शुरुआत, रिकॉर्ड समय में सेवाएँ शुरू करवाईं,देहरा में पूरा होने वाला है केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य, ऊना पीजीआई सैटेलाइट केंद्र का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है और जल्द ही यहाँ सेवाएँ भी प्रदान की जाने लगेंगी। ऊना में बल्क ड्रग पार्क का कार्य प्रगति पर आरकेएमसी जोल सप्पर का कार्य भी संपन्न होने वाला है। सभी बड़े और महत्वपूर्ण अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट्स दिये जा चुके हैं।
ऊना से वन्दे भारत ट्रेन शुरू की गई। नादौन और सलोह में केंद्रीय विद्यालयों के भवनों/इमारतों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और बंगाणा के भी केंद्रीय विद्यालय का निर्माण 50% पूरा हो गया है। बद्दी, भानुपाली, बिलासपुर रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है।किरतपुर-नेरचौक फोर लेन रोड बनकर तैयार हो चुका है। मटौर से शिमला फोर लेन रोड का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इस दौरान संसदीय क्षेत्र चुनाव कार्यालय प्रभारी कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा जिला महामंत्री अजय रिंटू बिजी प्रकोष्ठ कैसे योजक अनिल जायसवाल संसदीय क्षेत्र संवाद समिति सदस्य विक्रम वनियाल विक्रांत भारद्वाज अनीश ठाकुर व जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।