January 22, 2025

करोट में बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

0

सुजानपुर / 04 मई / न्यू सुपर भारत ///

तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय ने शनिवार को ग्राम पंचायत करोट में भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता के तहत एक जागरुकता शिविर आयोजित किया।
 शिविर के दौरान तहसील कल्याण अधिकारी सिमरो शर्मा ने आम मतदाताओं, विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगों को मतदान के महत्व से अवगत करवाया और उन्हें आगामी लोकसभा आम चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

तहसील कल्याण अधिकारी ने कहा कि हमें हर चुनाव में स्वतंत्र एवं निर्भय होकर तथा किसी भी तरह के झांसे या प्रलोभन में आए बगैर केवल अपने विवेक के अनुसार ही मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है। सिमरो शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग सभी चुनावों में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है। इस बार के लोकसभा चुनाव में भी मतदान की प्रतिशतता में वृद्धि के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ नारा दिया है।

तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता से ग्रस्त दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने घर से मतदान का विकल्प भी उपलब्ध करवाया है। अगर ये बुजुर्ग और दिव्यांग घर से ही मतदान करना चाहते हैं कि तो वे 12 मई तक 12-डी फार्म भर दें। इसके बाद कोई भी फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। सिमरो शर्मा ने बताया कि 12-डी फार्म पर आवेदन प्राप्त होने के बाद इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में मार्क कर दिए जाएंगे। मार्किंग के बाद वे केवल घर से ही मतदान कर सकेंगे। वे मतदान केंद्र पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *