हमीरपुर / 03 मई / रजनीश शर्मा।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर देश भर में स्थानीय नेतृत्व के हार से डरे होने की बात कही। अनुराग ठाकुर ने यह बातें हमीरपुर के सुजानपुर मंडल में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कहीं।अनुराग ठाकुर ने कहा “ कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में पूरी तरह हताश और निराश दिख रही है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेतृत्व के अंदर हार का डर भर गया है। डरो मत के नारे के साथ शुरुआत करने वाले राहुल गांधी आज हार के डर से कभी अमेठी से वायानाड और कभी वायनाड से रायबरेली जा रहे हैं।
न्याय की बात करने वाली प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस में खुद अन्याय हुआ है क्योंकि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा रायबरेली से टिकट मांग रहे थे। प्रियंका जी का स्वयं भी रायबरेली से चुनाव लड़ने हेतु नाम सामने आ रहा था। अब वायनाड के हार को सामने देख कर राहुल गांधी रायबरेली पहुँचे हैं, राहुल गांधी जितना मर्ज़ी भाग लें उनकी दोनों जगह से हार निश्चित है।लगता है कांग्रेस पार्टी के शीर्ष में भी सब कुछ ठीक नहीं है।