Site icon NewSuperBharat

 सिरसा के सोनू ने जीती टौणी देवी दंगल की माली , सुनील चौहान ने बांटे पुरस्कार

हमीरपुर / 29 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

टौणी देवी में भीमसेन दंगल कमेटी द्वारा छिंज मेले का आयोजन किया गया। इसमें सिरसा के सोनू ने फाइनल कुश्ती जीत कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।  कमेटी के अध्यक्ष अशोक ठाकुर , कैप्टन जसवंत कश्मीर सिंह, प्रवीण कुमार, संजय कुमार मणी , इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह आदि कमेटी के सदस्य ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही शानदार  छिंज मेले  का आयोजन हुआ।

समाजसेवी व व्यवसायी सुनील चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप ने शिरकत की। सुनील चौहान, ने अपनी ओर से दंगल कमेटी को  ₹6100,  विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन विजय व डा.सुरेंद्र  डोगरा ने 5100-5100 रू की धनराशि अपनी और से भेंट की। छोटी माली के विजेता कुलबीर जम्मू, बड़ी माली के विजेता सोनू सिरसा को नकद राशि गूर्ज व गागर भेंट की गई।

Exit mobile version