‘लोकतंत्र का विधाता, केवल और केवल जागरुक मतदाता’
हमीरपुर / 26 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर ने शुक्रवार को बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत ननावां के गांव नौहल और नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत गाहली में जागरुकता शिविर आयोजित किए।संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना की अध्यक्षता में आयोजित इन शिविरों में महिलाओं को मतदान के महत्व से भी अवगत करवाया गया तथा उन्हें सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
अजय कुमार कतना ने कहा कि जागरुक मतदाता को लोकतंत्र का ‘विधाता’ भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में प्रत्येक मतदाता को पूरी स्वतंत्रता एवं निर्भयता के साथ तथा किसी भी तरह के प्रलोभन में आए बगैर अपने विवेक से ही मतदान करना चाहिए।