January 22, 2025

लोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तेज किया अभियान 

0

हमीरपुर / 26 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में  बताया कि हमीरपुर जिला में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अभियान तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय होकर पार्टी की गतिविधियों को चला रहे हैं। इसी कड़ी में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का पन्ना प्रमुख सम्मेलन  27 अप्रैल को हमीरपुर जिला मुख्यालय के पास बडू कस्बे के बासी पैलेस में होने जा रहा है।

इसमें विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इन सब कार्यक्रम को लेकर भाजपा के पदाधिकारी तैयारी का जायजा ले रहे हैं व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास कार्य किए हैं उससे आम जनता काफी लाभान्वित हुई है एवं बंपर वोट देकर फिर से मोदी सरकार को सत्ता में लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव अभियान में लगातार जनसंपर्क बनाए हुए है एवं बूथ स्तर से रिपोर्ट तलब की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रिकार्ड मतों से जीतने वाले हैं और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैट्रिक लगना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *