कैप्टन रणजीत सिंह के स्वागत को सजने लगा सुजानपुर, शनिवार को अणु से शुरू होगी स्वागत रैली
हमीरपुर / 26 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///
कैप्टन रणजीत सिंह राणा शनिवार को कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर पहुंच रहे हैं। कैप्टन के स्वागत के लिए कांग्रेस ने सुजानपुर को सजाना शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा, केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया , विधायक सुरेश कुमार, विधायक चंद्रशेखर सहित पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता स्वागत समारोह में शामिल रहेंगे।
सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजिंदर वर्मा ने बताया कि शनिवार को कैप्टन रणजीत सिंह 10:30 बजे अणु चौक पर पहुंचेंगे। यहां से 11:00 बजे प्रस्थान कर 11:10 चौकी , 11:30 कुठेड़ा, 12:00 भड़मेली, 12:20 चबूतरा, 12:35 धनोटू, 1:00 भलेठ, 1:15 डोली पेट्रोल पम्प, 1:35 बस स्टैंड सुजानपुर पहुंचेंगे। गौरतलब है की तय रणनीति के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा से कैप्टन रणजीत की कॉन्ग्रेस एंट्री करवा पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा को घेरने के लिए सुजानपुर की किलेबंदी कर दी है।