हमीरपुर / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ////
डिजिटल साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर पंजाब नेशनल बैंक के हमीरपुर मंडल के अंतर्गत विभिन्न शाखाओं में जागरुकता सत्र आयोजित किए गए। मंडल कार्यालय हमीरपुर में भी मंडल प्रमुख अरविंद सरोच की अध्यक्षता में डिजिटल साक्षरता दिवस मनाया गया
अरविंद सरोच ने बताया कि हमीरपुर मंडल के अंतर्गत विभिन्न शाखाओं में बैंक के ग्राहकों को डिजिटल फ्रॉड्स से बचाव और डिजिटल बैंकिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की जाहू शाखा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू के विद्यार्थियों को भी डिजिटल बैंकिंग से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं तथा उन्हें डिजिटल फ्रॉड्स से बचाव के उपायों से अवगत करवाया।