BJP को झटका,क्या भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं
हमीरपुर / 25 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले कैप्टन रणजीत राणा का अचानक कांग्रेस छोड़ देना इस बात का संकेत है कि भाजपा के अंदर भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इससे एक बात साफ हो गई है कि सुजानपुर में भाजपा कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने में चूक गई।रणजीत राणा ने ठीक ऐसे मौके पर भाजपा को अलविदा कह दिया है कि जब कांग्रेस राजेंद्र राणा को टक्कर देने वाले प्रत्याशी की सरगर्मी से तलाश कर ही रही थी। ऐसे में अब यह चर्चा भी हो रही है कि क्या कैप्टन ने टिकट लेने की शर्त पर ही कांग्रेस का हाथ थामा है।
राजेंद्र राणा को भाजपा में लेने के बाद से ही भाजपा के पिछली बार के प्रत्याशी रणजीत सिंह राणा उखड़े-उखड़े चल रहे थे।पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल को मनाने के लिए बीजेपी ने कोई खास कदम नहीं उठाया है.2017 में प्रेम कुमार धूमल की हार के बाद 2022 में भाजपा ने रणजीत राणा को टिकट दिया गया।धूमल भी उनके लिए चुनाव प्रचार में पूरे दमखम से उतरे और राजेंद्र राणा को कड़ी टक्कर दी।