January 22, 2025

सीएम के सुजानपुर दौरे ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश , एकजुटता देख सुक्खू का खिला चेहरा 

0

हमीरपुर / 22 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///

बागियों की चुनौती को पार कर अब तक सरकार बचाने में कामयाब रहे सीएम सुक्खू लंबे समय बाद सुजानपुर पहुंचे। टिकट के प्रबल दावेदार रहे कांग्रेसी नेताओं अरुण ठाकुर, राकेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, कुलदीप पठानिया और राजेंद्र वर्मा अपने अपने समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान इस बार न सीएम सिक्योरिटी का टाइट दायरा देखने को मिला और न ही कोई जल्दबाजी। सीएम करीब पांच सौ मीटर पैदल लोगों के बीच चले और हर कार्यकर्ता से हार पहना।  यह इशारा करता है कि सीएम सुक्खू सुजानपुर उपचुनाव को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं और आने वाले समय में वह स्वयं सुजानपुर बैठ चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

दूसरी ओर सुजानपुर चुनावों के प्रभारी विधायक चंद्रशेखर पल पल की रिपोर्ट सीएम तक पहुंचा रहे हैं। ऐसे में टिकट के प्रबल दावेदार अरुण, राकेश, जितेंद्र, कुलदीप, नरेश ठाकुर ,राजेंद्र वर्मा, मनोज ठाकुर डॉक्टर सुरेश तथा अन्य लोग ऐसी कोई भी बात नहीं कर रहे जिससे कांग्रेस को नुकसान हो। टिकट जिसे भी मिलेगा उसके लिए 16 आवेदक काम करने को तैयार दिख रहे हैं। ऐसे में सुजानपुर क्या इतिहास दोहराएगा या इतिहास बदलकर रख देगा , यह आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार की गर्मी बढ़ने के बाद ही सपष्ट हो पाएगा। कुल मिलाकर सीएम का सुजानपुर दौरा कांग्रेसियों में नया जोश भर गया तथा सीएम को भी एकजुटता का एहसास करवा खुश कर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *